May 18, 2024

Manipur Violence : शांति बहाल करें, अब बहनें आगे आएं, मणिपुर हिंसा पर सोनिया गांधी

नईदिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मणिपुर में पिछले करीब डेढ़ महीने से जारी हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि इस हिंसा से पूरे राष्ट्र की अंतरात्मा पर गहरा आघात लगा है. काफी लंबे वक्त से सोनिया गांधी एक्टिव पॉलिटिक्स से बाहर हैं. बहरहाल उन्होंने मणिपुर हिंसा पर एक वीडियो जारी करके राज्य के लोगों को शांति बहाल करने का संदेश दिया है.

सोनिया गांधी ने मणिपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि पिछले लगभग 50 दिनों से पूरा देश मणिपुर में एक बड़ी मानवीय त्रासदी देख रहे हैं. हिंसा की वजह से राज्य के कई लोगों का जीवन उजड़ गया है. इस घटना ने देश की अतरात्मा पर गहरा आघात किया है. सोनिया गांधी ने उन लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं जो लोग इस हिंसा से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों के प्रति वह अपनी संवेदनाएं प्रकट करती हैं जिन लोगों ने इस हिंसा में अपनो खोया है.

घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं लोग
सोनिया ने कहा कि उन्हें इस बात को देखकर बहुत दुख हो रहा है कि वहां के लोग उस जगह को छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं जिसे वह अपना घर कहते हैं. यहां के लोग अपने जीवन भर की कमाई उसी जगह पर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शांति से रहने वाले भाई-बहनों को एक-दूसरे के खिलाफ होते हुए देखना उनके लिए बहुत दुखद है. मणिपुर के इतिहास में विभिन्न जाति, धर्म और पृष्ठभूमि के लोगों को गले लगाने की ताकत और सामर्थ है. उन्होंने कहा कि यह राज्य एक विविध समाज की संभावनाओं का प्रमाण है.

सोनिया ने इस दौरान कहा कि राज्य में भाईचारे की भावना को जिंदा रखने के लिए विश्वास और सद्भावना की जरूरत होती है. उन्होंने वीडियो में नफरत और विभाजन की आग को भड़काने के लिए सिर्फ एक गलत कदम को जिम्मेदार ठहराया. आज हम एक निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं. किसी भी राह पर चलने का हमारा चुनाव एक ऐसे भविष्य को आकार देगा जो हमारे बच्चों को विरासत में मिलेगा.

नारी शक्ति से किया नेतृत्व का आह्वान
सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश मणिपुर की माताओं और बहनों से अपील की है कि वह सद्भाव की राह का नेतृत्व करें और मणिपुर में शांति बहाल करें. उन्होंने कहा कि एक मां के रूप में वह उनके दर्द को समझती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अपनी अंतरात्मा की आवाज को पहचानें और हिंसा की राह को छोड़ दें. उन्होंने इस दौरान उम्मीद जताई है कि आने वाले वक्त में राज्य में फिर से परस्वर विश्वास और मजबूत से पुनर्निर्माण करेंगे. सोनिया ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस मुश्किल वक्त की घड़ी को पार कर राज्य के लोग शांति बहाल करेंगे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!