May 16, 2024

महासमुंद : बसना पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ रुपए के कीमती रत्न

महासमुंद ।  छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने रत्नों का कच्चा कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए की कीमत के रत्न जब्त किए हैं.

पूरा मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले कई दिनों  से सूचना मिल रही थी कि सरायपाली बसना व पिथौरा क्षेत्र में भारी मात्रा में रत्न का अवैध व्यापार किया जा रहा है.

दूसरे राज्यों से बहुमूल्य रत्न लाकर सरायपाली, बसना, महासमुन्द क्षेत्र में खपाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने गिरोह को पकड़ने एक टीम गठित की.

इसके बाद टीम ने बसना के सराफा मॉर्केट के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. जिसने अपने हाथ में कालेरंग का बैग रखा था और सोहन सोनी ज्वेलर्स के पास खड़ा था.

पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र सिंह चौहान पिता नारायण सिंह उम्र 43 वर्ष थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ.प्र का रहने वाला बताया. आरोपी की तलाशी की गई गई तो उक्त बैग में से पैकेटों में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न कुल 2600  नग जब्त किए गए.

इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ थाना बसना में धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version