April 29, 2024

IPL सट्टा : करोड़ों की पट्टी के साथ 7 सटोरिये गिरफ्तार, कार में घूम घूम कर करते थे खाईवाली

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाईटेक कार में सवार होकर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते दो अलग-अलग मामले में 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 12 हजार नगदी, लैपटाप, मोबाइल और 10 करोड़ रुपए का सट्टी पट्टी जब्त किया है. यह पैसा कल हुए मुंबई और कोलकाता में मैच लगा था. पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है.

 
रायपुर शहर में आईपीएल क्रिकेट मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी, जिस पर एसएसपी अजय कुमार यादव ने सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करने निर्देशित किया था. तेलीबांधा थाने की टीम को सूचना मिली थी कि हाईटेक कार में सवार होकर 7 सटोरिएं घूम-घूमकर मुंबई और कोलकाता के बीच चल रहे मैच में सट्टा खिला रहे है. जांच के दौरान पुलिस ने व्हीआईपी चौक के पास इनको धरदबोचा.


पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी 12 हजार, 1 नग लैपटाॅप, 10 नग मोबाईल फोन, 10 करोड़ रूपए से अधिक का सट्टा पट्टी, ईको स्पोर्ट्स कार जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लाॅकडाउन होने से उन्हें होटल में कमरा या अन्य कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने पर वाहन में ही घूम -घूमकर लाइन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे.


पुलिस ने सभी के खिलाफ तेलीबांधा थाने में जुआ एक्ट और धारा 151 जा.फौ. के तहत अपराध दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में गौरव सबरवाल, छोटे देवांगन, महेन्द्र देवांगन, मोहम्मद रईस, रितेश गोविंदानी, जितेश प्रेमचंदानी और जगजीत सिंह शामिल है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version