January 28, 2026

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बस से टकराई कार, आग लगने से जिंदा जलकर मरे 5 लोग

ACCI-MATHURA

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण हादसा हो गया। मथुरा के महावन क्षेत्र की सीमा के भीतर यमुना एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार बस से टकरा गई। टक्कर के साथ ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई। कार सवार पांच व्यक्तियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर डीएम और एसएसपी पहुंचे हैं। मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। डबल डेकर बस में करीब 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए कुछ यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!