January 28, 2026

बेरहम हेडमास्टर! : स्कूल की कुर्सी टूटने पर छात्रों पर आया गुस्सा, कई को पीटा, FIR दर्ज

sch-67

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में कुर्सी टूटने पर सरकारी स्कूल के हेडमास्टर द्वारा छात्रों को बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की कुर्सी टूट जाने पर इस कदर गुस्सा आया कि क्लास रूम के बच्चों को एक कमरे में बंद करके प्लास्टिक की पाइप और थप्पड़ से बच्चों को पीटा, इस पिटाई में कई बच्चों को चोटें आई है. किसी के सिर पर चोट लगी है तो किसी के पैर पर. बच्चे जब अपने घर पहुंचे तो बवाल मच गया.

परिजनों ने हेड मास्टर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. शिकायत के बाद पुलिस ने हेडमास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जल्द ही कार्रवाई करने वाली है. शिकायत के बाद हेड मास्टर ने परिजनों से गलती हो जाने पर माफ़ी मांग रहा है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!