April 24, 2024

राजधानी में आबकारी अधिकारियों की गाड़ी पर पत्थरों से हमला, अफसरों ने भागकर बचाई अपनी जान…

रायपुर।  यह तस्वीर यूपी,बिहार या झारखंड की नहीं छत्तीसगढ़ की है, जी हां यह छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर की हैं। सूबे में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी एक बानगी भर है राजधानी की यह तस्वीर।

बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात टिकरापारा थाना क्षेत्र संतोषी नगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास यह कृत्य हुआ।  जहां आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि संतोषी नगर स्थित सरकारी शराब भट्टी के बाहर अवैध रूप से चखना सेंटर लगाया गया है।  जिसके बाद आबकारी विभाग अधिकारी संजय पांडे के नेतृत्व में दो आबकारी हवलदार और शासकीय वाहन चालक बिना पुलिस सुरक्षा के मौके पर पहुंचे और वहां लगे अवैध चखना सेंटर को हटाने की कार्रवाई कर वापस जाने के लिए वाहन में बैठे।  इसी दौरान आबकारी अधिकारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।  पत्थरबाजी में किसी को चोट नहीं आई है। लेकिन शासकीय वाहन की हालत क्या हुई है यह तस्वीरें बता रही हैं। 

अज्ञात हमलावरों ने शासकीय वाहन पर चारों तरफ से पत्थरों से हमला कर दिया. शातिर हमलावरों को आबकारी अमला पहचान पाते तब तक सभी हमलावर फरार हो गए।  पत्थरबाजी के दौरान वाहन में सवार लोगों ने गाड़ी से बाहर आकर किसी तरह अपनी जान बचाई। 


फिलहाल आबकारी अधिकारी ने मामले की FIR टिकरापारा थाने में कर दी है।  पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है. अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है। बहरहाल राजधानी में इस तरह के उत्पात कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हैं। 

error: Content is protected !!