May 18, 2024

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी जवान शहीद

रायपुर| दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार को जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान के शव को नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया है। जहां शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई। बताया जा रहा है कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर गृहग्राम कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के पार स्थित अबूझमाड़ इलाके में तुलार गुफा के पास भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर से जवानों की टीम को मौके के लिए निकाला गया था। जब जवान गुफा की तरफ पहुंचे तो यहां पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वक्त रहते जवानों ने भी मोर्चा संभाला लिया था।दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में डीआरजी के जवान सालिक राम को गोली लगी। जिससे मुठभेड़ स्थल पर ही वे शहीद हो गए थे। इधर, पुलिस अफसरों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी घायल हुए हैं। नक्सलियों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वो नक्सलियों का कोर इलाका है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version