May 2, 2024

Delhi Waqf Board : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में ED का बड़ा एक्शन

नईदिल्ली । आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले के आरोप में ED ने ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने अमानतुल्लाह खान से तकरीबन साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की

विधायक अमानतुल्लाह पर वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की अवैध नियुक्ति करने का आरोप था. गुरुवार को वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ED के सामने पेश हुए थे. सुबह से शाम तक उनसे लंबी पूछताछ चली. इसके बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आप विधायक की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही आप नेता संजय सिंह और मंत्री आतिशी अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच रहे हैं.

वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति का आरोप
अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 32 लोगों को अवैध तौर पर भर्ती किए जाने का आरोप था. उन पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को किराए पर देने और वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग करने के आरोप भी लगे थे. दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था.

ACB को करीबियों के घर से मिला था कैश
अमानतुल्लाह पर लगे आरोपों के बाद ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके और करीबियों के ठिकाने पर छापा मारा था, इसमें अमानतुल्लाह के करीबियों के घर भारी मात्रा में कैश मिला था. इसके अलावा एक डायरी भी मिली थी, ईडी का दावा है कि इस डायरी में अमानतुल्लाह के देश विदेश में किए गए करोड़ों रुपये के लेन देन का जिक्र है.

2022 में हो चुकी है पूछताछ
दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो सितंबर 2022 में अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है. इसी के बाद छापे मारे गए थे, जिसमें 24 लाख कैश बरामद हुआ था. इसके अलावा, दो अवैध और बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली थीं. कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किया था. बाद में अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर किया गया था. उनके खिलाफ सुबूतों और आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर गिरफ्तारी की गई थी. बाद में उन्हें उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

अमानतुल्लाह ने मुस्लिमों को धोखा दिया: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्लाह खान ने केवल आर्थिक भ्रष्टाचार ही नही किया बल्कि धार्मिक वक्फ की सम्पति एवं फंड में गोलमाल कर साधारण मुस्लिम जनों को भी धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि एक लम्बी जांच के बाद विधायक अमानतुल्लाह खाकी गिरफ्तारी से न्याय का तकाज़ा पूरा हुआ है. सचदेवा ने कहा है की अमानतुल्लाह खान ने केवल आर्थिक भ्रष्टाचार ही नही किया बल्कि धार्मिक वक्फ की सम्पति और फंड में गोलमाल कर साधारण मुस्लिम जनों को भी धोखा दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version