January 28, 2026

चिटफंड का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, 6 साल से था फरार, सैकड़ों लोगों से की है 10 करोड़ की ठगी

NEWS ALERT

बिलासपुर। पुलिस को चिटफंड ठगी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भोपाल से बीते 6 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अरुण वर्मा के खिलाफ बिलासपुर जिले के अलग-अलग थाने में सात मामले दर्ज थे. एक मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भी दर्ज था.

दरअसल आरोपी करियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी के नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर ठगी करता था. उसने सैकड़ों लोगों से करीबन 10 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी 6 वर्षों से फरार था. जिले के एसपी ने आरोपी की सूचना देने पर इनाम की घोषणा भी की थी.

फरार आरोपी देशभर में अलग-अलग शहरों में रहकर पुलिस को गुमराह करता रहा. वर्तमान में वह राजस्थान के अलवर में रह रहा था और अपने परिवार को भोपाल में छिपाकर रखा था. इसी दौरान पुलिस ने भोपाल में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी संपत्ति कुर्क कर आगे कार्रवाई में जुट गई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!