CG : राजनांगदगांव जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच करने पहुंची पुलिस
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के कोर्ट को ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस कोर्ट को तुरंत खाली कराया और बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच के लिए पहुंचा। धमकी के बाद वकील और आम नागरिकों का कोर्ट में प्रवेश रोक दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के चलते कोर्ट परिसर में पुलिस सघन सर्चिंग कर रही है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी किसने दी है।

बम निरोधी दस्ते द्वारा न्यायालय परिसर के हर कोने की सघन जांच की जा रही है। कोर्ट भवन, रिकॉर्ड रूम, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के परिसर को बारीकी से खंगाला जा रहा है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहतीं।
इस घटना के बाद जिले के अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच कर भेजने वाले की पहचान की जा सके। ई-मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया, किस स्थान से इसका स्रोत जुड़ा है और इसके पीछे किसी संगठित साजिश की आशंका है या नहीं—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
न्यायालय परिसर में बम धमकी की खबर फैलते ही अधिवक्ताओं और वादकारियों में दहशत का माहौल बन गया। कई लोग घबराहट में परिसर से बाहर निकलते नजर आए। कुछ समय के लिए न्यायालय का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने और परिसर को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही न्यायिक कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा। एसपी अंकिता शर्मा ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
