May 17, 2024

CG : दो अरेस्ट : राजधानी में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, पॉश इलाकों की महंगी पार्टियों में युवाओं को बनाते थे शिकार, कुंडली खंगालने मेम जुटी पुलिस

FILE PHOTO

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले कुछ महीनों से ड्रग्स के नशे का कारोबार तेज़ी से पनपा हैं। राजधानी पुलिस ने भी सूखे नशे पर रोक लगाने अपनी पैनी नजर लगा रखी है। शहर में आयोजित होने वाली महंगी पार्टियों में सूखे नशा बेचने वालों की कुंडली निकालकर अब पुलिस उन्हें धरदबोच रही है।


मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है, जहां पुलिस के साथ एंटी क्राइम एंड साइबर सेल यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सूखे नशे के दो तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद से ड्रग्स के सौदागरों में खलबली हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों तस्‍कर रायपुर के रहने वाले हैं, इसमें महावीर नगर निवासी 26 वर्षीय आरोपित दीपेश चंद्रा और खनिज नगर निवासी 29 वर्षीय सत्यप्रकाश साही है। पुलिस ने दोनों तस्‍करों के पास से चार ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी कीमत 27 हजार रुपए है।

पुलिस आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 ए के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ में शहर के अन्य तस्करों के बारे में जानकारी प्राप्त की है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही अन्य तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बहरहाल देर रात राजधानी के सड़कों पर बाईट कुछ दिनों में जो वाद विवाद का परिदृश्य दिखा है उसकी एक वजह पुलिस नशे को भी मानती हैं। इसलिए इस पर लगातार कार्यवाई जारी हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!