January 28, 2026

CG : ढाबा के पास टहल रहे तीन युवकों के ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

accident-1574863639

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलान्तर्गत पटेवा थाना क्षेत्र में बीती रात NH 53 पर केजीएन ढाबा छिंदौली के पास टहल रहे तीन युवकों को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें तीन में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल बताए जा रहा हैं.

बता दें कि मृतक नामदास सोनवानी और एवन सोनवानी एक ही परिवार से हैं. ये दोनों अपने एक साथी गब्बर मारकण्डे के साथ रात करीब 11.45 को पैदल टहलते हुए पिथौरा की ओर जा रहे थे, तभी महासमुंद से पिथौरा जा रही अज्ञात ट्रक ने तीनो को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पटेवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक और घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव भेजा. घायलों में से एक को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!