May 15, 2024

CG – जूस बेचने वाला बॉलीवुड स्टार्स को नचाने लगा, 3 साल में कैसे खड़ा किया 20 हजार करोड़ का काला साम्राज्य?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई का रक दुबला पतला युवक जिसकी दुबई में शादी हुई जिसमें बॉलीवुड के कई फेमस स्टार्स जिनमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कपिल, हिना खान, टाइगर श्रॉफ जैसे नाम शामिल हुए। इन स्टार्स ने इस शादी में परफॉर्म किया। इन स्टार्स को हवाला के जरिए पैसा भिजवाया गया। शादी में खर्च हुआ करीब 200 करोड़ रुपये। शादी के लिए नागपुर से गेस्ट को ले जाने के लिए प्राइवेट जेट अरेंज करवाया गया। करोड़ रुपये में महंगा होटल बुक हुआ। आप सोच रहे होंगे कि ये शादी यूएई के किसी प्रिंस की होगी। ऐसा बिल्कुल नहीं है ये शादी थी तीन साल पहले तक सूबे के भिलाई में जूस की दुकान चला रहे सौरभ चंद्राकर की।

जूस सेलर से सट्टा कारोबारी बनने की कहानी

कौन है ये सौरभ चंद्राकर और कैसे तीन साल में ये बन गया अरबों रुपये का बेताज बादशाह। तो चलिए आपको कुछ समय पीछे लेकर चलते हैं जब भिलाई में सौरभ की जूस की दुकान हुआ करती थी। सौरभ को सट्टेबाजी का चस्का था। वो अक्सर सट्टा लगाया करता था। कोविड के टाइम जब लॉकडाउन हुआ तो ऑफलाइन सट्टा बंद हो गया। अब सौरभ ऑनलाइन सट्टा लगाने लगा। बस यहीं से उसके दिमाग में एक खतरनाक प्लानिंग ने घर कर लिया।

महादेव ऐप के जरिए होता था सट्टे का कारोबार

ये प्लानिंग थी ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक ऐप के शुरुआत की। सौरभ ने गेमिंग ऐप के नाम पर महादेव ऐप शुरू किया, लेकिन इस गेमिंग ऐप के जरिए वो सट्टेबाजी का काम करने लगा। उसने धीरे-धीरे इस ऐप की मदद से लोगों को सट्टे की लत लगानी शुरू की। 500 रुपये से इस ऐप में बैटिंग शुरू होती थी। इस ऐप की शुरुआत में सौरभ ने अपने एक दोस्त रवि उप्पल की भी मदद ली।

500 रुपये से लगाया जाता था शुरुआती सट्टा

इस ऐप को इस तरह से तैयार किया गया कि जब तक लोग इस सट्टे पर छोटी रकम लगाते तब तक उन्हें मुनाफा होता, लेकिन बड़ी रकम लगाने पर हार होनी तय थी। 500 रुपये से शुरुआत होने की वजह से छत्तीसगढ़ के सैकड़ों लोग इस ऐप से जुड़ने लगे। 500 रुपये लगाते और फायदा होता तो वो रकम बढ़ाते चलते। लोगों ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इसमें लगाना शुरू कर दिया। हार होने लगी, लेकिन कुछ कर नहीं सकते थे। सट्टे के कारोबार में सौरभ और उसका दोस्त रवि ऊंचाइयों को छूने लगे।

यूएई में रहकर चला रहे थे काला साम्राज्य

सौरभ चंद्राकर और रवि थोड़े समय बाद यूएई शिफ्ट हो गए और वहीं से महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी का काला धंधा करने लगे। इस बीच न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश के कई लोग उनके इस जाल का हिस्सा बन चुके थे। लोगों को ने लाखों रुपये इस सट्टे में गवा दिए थे। महादेव ऐप के सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन दिए जाते थे और रोज नए लोग इस कारोबार से जुड़ रहे थे। यहां तक की सेलिब्रिटीज भी इस सट्टेबाजी के ऐप के लिए प्रमोशन करने लगे थे। जांच में सामने आया है कि सौरभ चंद्राकर का ये काला कारोबार 20 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। 50 लाख से ज्यादा लोग इस सट्टेबाजी में मेंबर बन चुके हैं।

सट्टा कारोबारी से जुड़े हैं कई बॉलीवुड स्टार्स !

इसी साल फरवरी में दुबई में सौरभ चंद्राकर की ग्रांड मैरिज हुई तो ये सारी हकीकत सामने आई। फिल्म स्टार्स हवाला के जरिए करोड़ों रुपये पहुंचाए गए और फिर उन्होंने वहां पर परफॉर्मेंस दी। इस मामले में जांच शुरू हुई तो एक-एक कर बड़े-बड़े स्टार्स के नाम सौरभ चंद्राकर के सट्टेबाजी के काले कारोबार से जुड़ने लगे। इस केस में अब तक रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान सहित 17 बड़े स्टार्स के नाम जुड़ चुके हैं और ईडी केस की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!