January 28, 2026

CG : मिट्टी में फिसलकर पुल से टकराई कार, हादसे में महिला की मौत, पिता और पति गंभीर रुप से घायल

KWD-CAR

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेंगाखार थाना क्षेत्र में आज एक बार फिर पुल से टकराकर कार के पलटने से कार में सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं महिला के पति और और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

car hit the bridge बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के बिरसा से कार में सवार होकर एक ही परिवार के तीनों लोग रेंगाखार आ रहे थे। इसी दौरान पुल के पास सड़क पर फैली मिट्टी में कार फिसलकर पुल से टकरा गई और दो बार पलटी हुई, जिसके कारण ये पूरा हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं महिला के पति और पिता घायल हो गए, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!