May 12, 2024

CG : मार्केट में नकली ENO, All out और Iodex का जखीरा; पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, 1.60 लाख का माल जब्त

रायपुर/बिलासपुर। नकली सामान बेचने का धंधा करने वाले एक व्यापारी पर बिलासपुर पुलिस ने रेड कर कार्रवाई की है. पुलिस ने व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग के मालिक कमलेश मखीजा को नकली iodex, eno , all out , black hit के अवैध व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से नकली ईनो 3000 पैकेट, ब्लैक हिट 100 आयोडेक्स 150, ऑल आउट 500 जब्त किए है. जिसकी कुल कीमत 1.60 लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कमलेश मखीजा पिता भाखचंद माखीजा उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में रहता है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग सेंटर में डुप्लीकेट सामान के विरुद्ध सफल रेड कार्रवाई की गई।

प्रार्थी रोहित जायसवाल मैसर्स द्वारा अधिकृत हेलॉन/जीएसके सीएच कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और पेटेंट उल्लंघन की जांच पता और पूरे भारत में उत्पादों की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए अधिकार प्रदान करने वाला प्रासंगिक पीओए एलओए प्राप्त कर रेड कार्ऱवाई किया गया है।

रेड के दौरान विक्रेता को नकली सामान का व्यापार करते पाया गया है. जांच के दौरान विक्रेता से नमूने खरीदे जिन पर iodex, eno, all out, black hit के कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था. पुलिस अब आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!