January 28, 2026

CG : पीटीआई का शर्मनाक खेल !, PTI ने छात्रा को घर बुलाकर की छेड़छाड़, FIR दर्ज होते ही गया जेल

PTI-DANTE

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके आरोप एक खेल अधिकारी पर लगे हैं. मामला जिले के जावंगा एजुकेशन सिटी का है. छात्रा के परिजन ने आदिवासी थाना में पॉक्सो एक्ट और एट्रोसिटी के तहत मामला पंजीबद्ध करवाया है। आरोपी पीटीआई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये है मामला
दंतेवाड़ा की जावंगा एजुकेशन सिटी के एक खेल अधिकारी का बेहद घिनौना कृत्य सामने आया है. पीटीआई अजय सिंह ने एक नाबालिग छात्रा को घर में काम करने के बहाने बुलाया. उसको बुरी नियत से छुआ उसके साथ छेड़खानी की. ये आरोप खुद छात्रा ने लगाए हैं. छात्रा ने बताया कि अजय सिंह ने अपने घर में बुलाया. उसके साथ अश्लीलता करने लगा और उसको बुरी नियत से पकड़ लिया.

पीटीआई की करतूत देख जब वह रोने लगी तो पीटीआई ने छोड़ दिया. लेकिन उसने छात्रा को धमकी दी. नाबालिग छात्रा से बोला यदि किसी को भी बताया तो भविष्य बर्बाद कर देगा. छात्रा बुरी तरह से सहम गई. वह छुट्टी लेकर अपने घर गई. उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई.

इसके बाद परिजन ने आदिवासी थाना में लिखित में शिकायत की. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. ASP आर के बर्मन ने बताया आरोपी को प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया गया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!