April 29, 2024

CG – संसदीय सचिव के भाई की गुंडई : कांग्रेस MLA के भाई पर BJP नेता ने लगाया मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनितिक विवाद कई बार इतना ज्यादा बढ़ जाता हैं की इसका असर सामाजिक सम्मेलनों में भी दिखने लगता हैं। सामाजिक अधिवेशन में महासमुंद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रकाश चंद्राकर ने जिला लघु वनोपज संघ महासमुंद के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर पर मारपीट का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, प्रमोद चंद्राकर संसदीय सचिव और महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर का छोटा भाई है। वहीं घटना के बाद प्रकाश चंद्राकर ने समाज के लोगों के साथ आरंग थाना में एफआईआर दर्ज करवाते हुए जान को खतरा बताया है। राजधानी से लगे इस इलाके का यह विवाद अब राजनितिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया हैं।

जानकारी के मुताबिक़, आरंग के पारागांव में चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का दूसरा दिन था. महासमुंद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. इसी दौरान जिला लघु वनोपज संघ महासमुंद के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर ने प्रकाश चंद्राकर के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे. घटना से समाज के लोग प्रमोद चंद्राकर के इस व्यवहार से काफी ज्यादा नाराज हैं।

बता दें कि, प्रमोद चंद्राकर संसदीय सचिव और महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर के छोटे भाई हैं. प्रकाश चंद्राकर ने आरंग पुलिस थाना में प्रमोद चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि, पूर्व में भी ऐसी घटना उनके साथ हो चुकी है। घटना के बाद प्रकाश चंद्राकर ने महासमुंद स्थित घर में पथराव होने की जानकारी देते हुए अपने और अपने परिवार के लोगों को जान का खतरा बताया है. साथ ही पुलिस सुरक्षा की मांग की है. घटना के बाद महासमुंद में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के आसार हैं।

error: Content is protected !!