January 28, 2026

CG IT Raid : सिंघल ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज का मुख्य दफ्तर सील, 50 करोड़ की गड़बड़ी आई सामने

it raid

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में सिंघल ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की जा रही जांच में अब तक लगभग 50 करोड़ की गड़बड़ी सामने आइ है। बताया जा रहा है कि ग्रुप के रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय के साथ ही रायगढ़ की फैक्ट्री भी सील कर दी गई है। इसके साथ ही आयकर विभाग को पहले ही ग्रुप के पास से सवा करोड़ की ज्वेलरी व एक करोड़ नकद मिले है।

आयकर सूत्रों का कहना है कि आयकर छापे की इस कार्रवाई में यह बात सामने आइ कि ग्रुप द्वारा शेल कंपनी बनाकर भारी मात्रा में टैक्स चोरी की जा रही थी और कोलकाता में अलग से शेल कंपनी बनाइ गई थी। इन सबका मुख्यालय रायपुर में ही था। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बुधवार से मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के आयकर अफसरों की टीम द्वारा सिंघल ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के रायपुर, रायगढ़ व कोलकाता के 22 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई थी। मंगलवार शाम को आयकर की यह कार्रवाई पूरी हुई।

आयकर अफसरों का कहना है कि इस समूह द्वारा भारी मात्रा में कच्चे में लेनदेन किया जा रहा था। जांच के दौरान कच्चे में लेनदेन के ही सबुत मिले। कच्चे में लेनदेन का मुख्य उद्देश्य भी टैक्सी चोरी करना था। काफी दिनों से आयकर विभाग की नजर इस ग्रुप पर बनी हुई थी। आयकर की छापामार कार्रवाई में लगभग 150 आयकर अफसर शामिल थे और 100 सीआरपीएफ के जवान थे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!