May 21, 2024

CG : चार नक्सली ढेर; अबुझमाड़ में चल रहा बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरा…

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में मंगलवार, 30 अप्रैल की सुबह से बड़ा एनकाउंटर (Encounter in Bastar) चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, बस्तर के नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ के टेकमेटा में जवानों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरा है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है. इस दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और एसटीएफ की टीम अबुझमाड़ की जंगलों में मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक मठभेड़ में 3 से 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है, जिसमें अब तक 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ पर बस्तर आईजी पी. सुंदरराज से लेकर एसपी प्रभात कुमार नजर बनाए हुए हैं

जानकारी के अनुसार, डीआरजी व एसटीएफ की पार्टियाँ अबूझमाड़ के जंगल में कई जगहों पर नक्सलियों की घेराबंदी कर चुकी है. नक्सलियों और फोर्स के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो रहा है. अब तक फोर्स के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही वास्तविक संख्या का पता चल पाएगा.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version