May 19, 2024

CG- पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 इनामी माओवादी ढेर, गोला-बारूद और हथियार बरामद

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण क्षेत्रांतर्गत कैम्प तुमकपाल से बस्तर फाइटर और डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के लिए रवाना हुई थी. अभियान के दौरान कटेकल्याण अन्तर्गत तुमकपाल और ग्राम डब्बाकुन्ना के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 3 नक्सलियों की मौत हुई है.

बता दें कि, पुलिस और जवानों के बीच तुमकपाल और डब्बा कुन्ना की जंगल पहाड़ी में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद दरभा डिवीज़न के 3 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव बरामद किया गया है. साथ ही सर्च में भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है.

आस पास क्षेत्र में जिला दंतेवाड़ा और सुकमा के DRG बस्तर फाइटर्स और CAF, CRPF की टीम सर्च की कार्रवाई कर रही है. घटना की पुष्टि पुलिस विभाग के अधिकारियों ने की है.

जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों की पहचान एलओएस कमांडर लक्ष्मण कुहरामी और सोढ़ी जगदीश के रूप में हुई है. जिन पर सरकार ने 5-5 लाख रूपये का इनाम भी रखा था.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version