April 28, 2024

CG – व्यूज और लाइक बढ़ाने का गंदा खेल : CM की फेक NEWS चलाने वाला अरेस्ट, आरोपित यूट्यूबर पहुंचा जेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने यूट्यूब पर व्यूज और लाइक बढ़ाने के लिए फेक न्यूज चलाने वाले एक आरोपित को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। बता दें आरोपित राजेन्द्र कुमार स्वामी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ भी फेक न्यूज़ चलाई थी। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में एनएसयूआई (NSUI) के जिला अध्यक्ष शान्तनु झा ने करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। वहीं अब आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

दरअसल, एनएसयूआई रायपुर के जिलाध्यक्ष शान्तनु झा ने बताया कि 28 मई 2023 को रात लगभग 9 बजे के करीब यूट्यूब पर एक फ़र्जी ख़बर फैलाई जा रही थी। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास से 2000 रुपये के करोड़ों नोट बरामद होने के साथ ही अन्य नेताओं के पास से भी इस तरह की रकम बरामद होने की खबर दी जा रही थी। इस तरीके से इंटरनेट मीडिया आदि में उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही थी। हम हर झूठी खबर का विरोध करते रहेंगे और सच को उजागर करने के लिए समाज को सच बताने के दिशा में एनएसयूआई हमेशा अग्रसर रहेगी।

इसके विरोध में शांतनु झा और एनएसयूआई के अन्य साथी सिविल लाइन थाने पहुंचकर उक्त फर्जी न्यूज़ चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आईपीसी की धारा 504, 505 (1) (बी) एफआईआर दर्ज करवाई गई। एफआईआर दर्ज करने के बाद में एनएसयूआई ने ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पकड़ने और उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और राजस्थान ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!