June 5, 2024

CG – तीन बहनों की मौत : अवैध उत्खनन बना कारण, मातम में बदली त्योहार की खुशियां, नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन लड़कियों की मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही हैं। न्यायधानी के कोनी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन किशोरियों की अरपा नदी में डूबने से मौत हो गई। नदी में नहाते वक्त हादसा हुआ है। बिलासपुर के सेंदरी इलाके में 3 बहन नदी में नहाने गई थीं।

3 बहनों का शव बाहर निकाल लिया गया है। तीन बहनो का नाम पूजा पटेल ,धनेश्वरी पटेल और रितु पटेल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रेत के अवैध उत्खनन के कारण मौत होना बताया जा रहा है। रेत के अवैध उत्खनन के कारण नदी में गड्ढा हो गया था। मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। मौके पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!