January 28, 2026

CG – ऑपरेशन थिएटर में हार्ट अटैक से मौत : हाथ में लगे रॉड का ऑपरेशन कराने पहुंचे युवक की OT में हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

BSP-DEATH

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। यहाँ हाथ में लगे रॉड का ऑपरेशन कराने आए युवक की अस्पताल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मरीज को ऑपरेशन थिएटर में रखा गया था, तभी उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए कहा कि एनेस्थीसिया का हाई डोज देने से मौत हुई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना है। खम्हरिया निवासी प्रवेश कुमार कौशिक (27) का दो साल पहले एक्सीडेंट हुआ था। जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी थी। इस पर मंगला चौक स्थित बिलासपुर हॉस्पिटल में उसका इलाज चला था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसके हाथ का ऑपरेशन करके रॉड लगाया था। जिसे बाद में निकलवाने की सलाह भी दी थी।

परिजनों ने बताया, दो साल पहले प्रवेश कुमार बाइक से बिलासपुर जा रहा था। तभी कानन पेंडारी के पास गिर गया था। इस हादसे में उसके हाथ में गंभीर चोट लगी थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद से वह बिल्कुल स्वस्थ्य था. कुछ देर पहले स्वस्थ्य युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन भी हैरान रह गए। उन्हें पहले माजरा समझ नहीं आया। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर और स्टॉफ पर नाराजगी जताई और हंगामा मचाने लगे। वहीं डॉक्टर ने कह दिया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!