January 28, 2026

CG : DPS के छात्र की कुएं में मिली लाश, PTM के बाद से था लापता, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस…

DPS KORBA

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बेलाकछार गांव में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS School) के छात्र की कुएं में लाश मिली है. छात्र की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक कक्षा दसवीं का छात्र था वह सुबह स्कूल के पेरेंट्स-टीचर मीटिंग के बाद से गायब था. यह मामला बालको थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल का है.

बताया जा रहा है कि कक्षा दसवीं का छात्र अमन साव आज सुबह डीपीएस स्कूल गया था. जहां पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गई थी. जहां सभी पेरेंट्स को बुलाया गया था लेकिन सुबह 11 बजे अमन स्कूल से लापता हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही उसकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान पता चला की उसे स्कूल से लगे बेलाकछार क्षेत्र की ओर उसे जाते हुए देखा गया. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करने निकल पड़े. वहां एक पुराने कुआं के ऊपर छात्र का चश्मा नजर आया. वहीं कुएं में लोगों ने झांका तो छात्र का शव तैरता नजर आया, जिसके टी-शर्ट पर डीपीएस लिखा हुआ था.

इस घटना की सूचना बालको पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!