January 28, 2026

CG : कुंए में मिली लाश; 80 साल के बुजुर्ग सुबह घर से निकले थे, पीएम के बाद सामने आएगा मौत का राज

BALOD

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बुजुर्ग की लाश कुंए में मिली है। पूरा मामला जिले के ग्राम रुद्रा का है. जहां कुंए में 80 साल के बुजुर्ग की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक बघेला बारले (मृतक) अपने परिजनों को बिना बताए सुबह 3 से 4 बजे के करीब घर से बाहर गए थे। सुबह परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की तब बुजुर्ग की चप्पल घर के पास वाले कुंए के पास मिली। अंदेशा लगने पर परिजनों ने कुंए में देखा तो बुजुर्ग की लाश निकली।

लाश मिलने की सूचना परिजनों ने गुंडरदेही पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही बुजुर्ग की मौत का राज सामने आएगा। बहरहाल हत्या है या आत्महत्या या फिर महज एक दुर्घटना हैं इसको लेकर पुलिस ने अपनी पड़ताल प्रारम्भ कर दी हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!