May 15, 2024

CG – Businessman suicide : कर्ज से परेशान व्यापारी ने घर में ही लगा ली फांसी, इलाके में फैली सनसनी, बैंक प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिलान्तर्गत खबराभट्ठा में एक व्यापारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र है. बताया जा रहा है कि व्यवसायी कर्ज से परेशान था, जिसकी वजह से ये घातक कदम उठाया. परिजनों ने बैंक प्रबंधन पर पैसे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खबराभट्ठा में व्यवसायी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मृतक व्यवसायी का नाम भुनेश्वर गोस्वामी है. टीपी नगर पर श्याम ऑटो डील के नाम से दुकान संचालित है.

बताया जा रहा है कि मृतक ने यूनियन बैंक से 9 लाख रुपये लोन लिया था. लोन नहीं पटा पाने पर बैंक प्रबंधन व्यवसायी पर पैसा पटाने का दबाव बना रहे थे. मृतक के पुत्र का आरोप बैंक वाले घर पर नोटिश देने पहुंचे थे. नहीं पटाने पर दुकान सील करने की दी धमकी, जिसके कुछ ही घंटे बाद यह घटना घटी. फिलहाल इस पूरे मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है.

error: Content is protected !!