June 17, 2024

CG – घूसखोर पटवारी गिरफ्तार : ACB ने रंगे हाथों पकड़ा; नामांतरण के नाम पर 5000 रुपये मांग रहा था रिश्वत, 3000 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ाया

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अब ACB-EOW एक्शन में है। एक तरफ जहां घोटालों की जांच में रफ्तार आयी है, वहीं दूसरी तरफ घूसखोरों को भी रंगे हाथों दबोचा जा रहा है। लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ में घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। अंबिकापुर ACB ने घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी को 3000 रुपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल अंबिकापुर एसीबी को सूरजपुर के पटवारी प०ह०नं- 17 तेलईमुडा एवं प्रमारी पटवारी, प०ह०नं0-02, ग्राम गोविंदपुर, तहसील रामानुजनगर जिला सूरजपुर रामगोपाल साहू को प्रार्थी सुनील कुमार सिंह से 3000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

दरअसल गोविदपुर, तहसील रामानुजगगर, जिला सूरजपुर छ०ग० के सुनील कुमार सिंह ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, अम्बिकापुर में शिकायत की थी, कि उसकी पैतृक भूमि है जिसका खसरा नंबर 1912. 2350, 2392 2445, 2465, 2469 कुल रकबा 0.810 हे० है। उक्त भूमि उसके पिलाजी दशरथ व माता देवचरनी के नाम से दर्ज है। पिताजी दशरथ का देहांत दिनांक 26.10.2022 एवं माताजी का देहांत 30.01.2017 को हो चुका है। प्रार्थी के पिताजी के देहांत उपरात जब प्रार्थी हल्का पटवारी नंबर-02 रामगोपाल साहू के पास पैतृक भूमि में फौती चढाकर प्रार्थी का नाम राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त कराने हेतु गया तब उनके द्वारा फौती चढ़ाकर प्रार्थी का नाम रिकार्ड में दुरुस्त करने के एवज में 5 से 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई।

सुनील सिंह को पटवारी ने कहा कि पैसे तो देना ही पड़ेगा पैसे दोगे तभी तुम्हारा पैतृक भूमि का रिकार्ड दुरूस्त होगा। जो कि प्रार्थी सुनील कुमार सिंह ग्राम गोविंदपुर के हल्का पटवारी नंबर- 02 रामगोपाल साहू को रिश्वत के रूप में पैसे नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। प्रार्थी का शिकायत सत्यापन कराया गया जिसमें प्रार्थी सुनील कुमार सिंह के द्वारा पटवारी रामगोपाल साहू से मिलकर अपने कार्य के संबंध में बातचीत करने के पश्चात रिश्वत रकम के संबंध में बातचीत किया। जिसपर पटवारी रामगोपाल साहू के द्वारा कहा गया कि कार्य करने के लिये 5000/ रुपये देना पड़ेगा। यदि पैसा नहीं दोगे तो काम नहीं करूंगा जिसपर प्रार्थी के द्वारा तत्काल 2000 / रुपये दे दिया गया।

बाकी की रकम 3000/ रुपये बाद में देने की बात कही जिसपर पटवारी श्री रामगोपाल साहू के द्वारा बोला गया कि जब तक शेष रकम 3000/ रुपये नहीं दोगे, तब तक आगे की कार्यवाही नहीं करूंगा। इस प्रकार पटवारी रामगोपाल साहू के द्वारा 5000/ रुपये मांग किये जाने की पुष्टि हुई तथा 2000/रुपये तत्काल लेकर शेष राशि 3000/ रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन होने पर आज आरोपी पटवारी श्री रामगोपाल साहू, पटवारी प०ह०नं- 17 तेलईमुड़ा एवं प्रभारी पटवारी, प०ह०नं०-02. ग्राम गोविंदपुर, तहसील रामानुजनगर जिला सूरजपुर (छ०ग०) को प्रार्थी सुनील कुमार सिंह से 3000/ रुपये रिश्वत लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक सूरजपुर के प्रांगण में रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा- 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, (यथा संशोधन 2018) के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version