January 28, 2026

CG BREAKING : राजधानी में चाकू मारकर युवक की हत्या, झाँकी विसर्जन में सुरक्षा के लिए तैनात हैं 1000 जवान

BREAKING NEWS

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर हैं। झांकी विसर्जन उत्सव के दौरान एक युवक की चाकूबाजी में हत्या की खबर सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते एक बदमाश ने एक युवक पर ताबड़तोड़ वारकर उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि झाँकी विसर्जन मद्देनजर 1000 जवानों को तैनात किया गया है। बावजूद इसके यह घटना हो गई। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम कौशल चौहान है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और इस हत्याकांड के संदर्भ में आगे की कार्रवाई कर रही है। इसको लेकर कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठने लगा हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!