January 28, 2026

CG : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान कार से 28 लाख रुपए जब्त

cash_seized_from_car_in_rajnandgaon

राजनांदगांव। शहर के पुराना गंज चौक में पुलिस ने एक युवक के पास से 28 लाख रुपए जब्त किया है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एमसीपी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग किया जा रही है।

इसी तारतम्य में सोमवार को पुराना गंज चैक राजनांदगांव में एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मारूति स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी 14 सी0-0850 को रोककर चेक करने पर उक्त वाहन में बैठा व्यक्ति दीपक कुमार साहू पिता रेवाराम साहू उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नं. 20 पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 28 लाख रूपये बरामद हुआ जिस संबंध वैध कागजात पेश नहीं कर पाने पर बरामद नगदी रकम को धारा 102 जा0फौ0 के तहत जप्त कर सूचना आयकर विभाग राजनांदगांव को दी गई, कार्यवाही जारी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!