January 12, 2026

CG : बिजली गोदाम में आगजनी; स्थिति का जायजा लेने घटना स्थल पहुंचे सीएम साय, कहा – बड़ा नुकसान हुआ है, जांच के बाद होगी कार्रवाई

SAI-BIJLI

रायपुर। राजधानी रायपुर के बिजली गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में दिनभर अफरातफरी का महौल रहा. वहीं देर शाम सीएम विष्णुदेव साय मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सीएम ने कहा, यह दुखद घटना है. बड़ा नुक़सान हुआ है. मामले की जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सीएम साय ने कहा, आग पर काबू पाने में जिला प्रशासन अमला और लोगों का बड़ा सहयोग मिला है. बड़ी संख्या में आसपास के लोगों को ख़ाली कराए थे. अब उनका विस्थापन किया जा रहा है. यह घटना जांच का विषय है. जांच के बाद रिपोर्ट अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान विधायक राजेश मूणत भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई. विभाग के अधिकारियों ने भी मुस्तैदी दिखाई. तेल के टैंकरों को खोल दिया गया, जिससे ज्यादा ब्लास्ट नहीं हुआ. जिन लोगों को आर्थिक रूप से क्षति हुई है उसका आकलन किया जा रहा है. आग लगने के कारणों की भी जांच कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने अपने सचिव पी दयानंद को भी घटना स्थल पर भेजा है. ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग आसपास के क्षेत्र में न फैले और इस हादसे से जनहानि ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

error: Content is protected !!