May 3, 2024

CG – दूल्हा-दुल्हन पर ऐसिड अटैक : शादी समारोह में अचानक चली गई लाइट; अज्ञात युवक ने फेंका ऐसिड, मौके पर मची चीख-पुकार, दर्जन भर से अधिक घायल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जगदलपुर जिले के आमाबाल में शादी समारोह के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हा-दुल्हन के ऊपर ऐसिड फेंक दिया. घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। घायलों को भानपुरी के सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घायलों का हाल जानने नारायणपुर विधायक अस्पताल पहुंचे हैं। जहां उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, भानपुरी के नजदीक आमाबाल गांव में शादी का समारोह चल रहा था. इसी बीच अचानक लाइट चली गई. जैसे ही लाइट गोल हुई वैसे ही दूल्हा और दुल्हन के ऊपर अज्ञात व्यक्ति ने एसिड फेंक दिया. इस एसिड की चपेट में न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि आसपास खड़े अन्य लोग भी आए. अटैक के तुरंत बाद ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में लोगों ने मोबाइल की रोशनी में घायलों को देखा।

वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक की गाड़ी में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुरी उपचार के लिए ले जाया गया. एसिड से झुलसने वालों में गांव की 7 महिलाएं सहित कुल 12 लोग घायल हुए हैं. सभी को मामूली रूप से चोट पहुंची है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने भी मौके पर पूछताछ शुरू कर दी है ,

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद सभी लोग सकते में हैं और फिलहाल आरोपी की तलाश लोगों से पूछताछ शुरू की जाएगी. अंधेरा होने की वजह से लोगों को इस बात का अंदाज नहीं लग पाया कि एसिड आखिर किसने फेंका है।

error: Content is protected !!