May 9, 2024

CG : पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के ठिकानों पर ACB की दबिश, दामाद BEO के घर भी पहुंचे अफसर, सुबह से खंगाल रहे दस्तावेज…

रायपुर/कांकेर । छत्तीसगढ़ के रायपुर,कांकेर सहित कुछ और जिलों में एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को अलसुबह छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के दुर्गुकोंदल स्थित निवास के अलावा दरभा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय के निवास पर छापा मारा है. राजेश उपाध्याय आय से अधिक मामले में गिरफ्तार किए गए अशोक चतुर्वेदी के दामाद हैं।

एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम सुबह से ही अशोक चतुर्वेदी और राजेश उपाध्याय के निवास में छापा मारकर दस्तावेजों की तलाश कर रही है. टीम के साथ सुरक्षा दस्ता भी मौजूद है, जो किसी भी दूसरे को आने-जाने से रोक रही है. राजेश उपाध्याय मूलत: पंडरीपानी स्कूल में व्याख्याता हैं, जिन्हें बीईओ का प्रभार दिया गया है।

वहीं पंचायत विभाग में पदस्थ अशोक चतुर्वेदी पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर हैं. उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं, इनमें पाठ्यपुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे को फायदा पहुंचाने, फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर टेंडर पास करवाने का मामला और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फ़ायदा पहुंचाने का मामला शामिल है।

इसके अलावा अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है. एसीबी की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे अशोक चतुर्वेदी को बीते दिनों आँध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!