January 28, 2026

CG : राजधानी आ रही बस में लगी भीषण आग, मचा हडकंप, यात्रियों ने बचाई कूदकर जान

image-2024-07-28T200824.917

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर धरसींवा के समीप तिवरैया में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिलासपुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस में अचानक से आग लग गई और बस देखते ही देखते धू-धू कर जल उठी. कोई बड़ा हादसा हो इससे पहले ही बस में सवार यात्री बस से निकल कर भागने में सफल रहे. हालांकि बस में रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार बस जब बिलासपुर से रायपुर आ रही थी तब तिवरैया के पास पहुंचते ही बस में भीषण आग लग गई. आग लगते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंची है. बस में आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आग कैसे और क्यों लगी यह जांच के बाद सामने आएगी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!