May 6, 2024

आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आया सीएऍफ़ जवान, ब्लास्ट से दोनों पैर के उड़े चिथड़े

रायपुर| बीजापुर जिले में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट की चपेट में सीएऍफ़ का एक जवान आ गया। जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जवान का नाम रामनाथ मौर्य है जो सीएऍफ़ की 8वीं वाहिनी में पदस्थ था। जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। जवान की स्थित बेहद गंभीर बनी हुई है। घायल को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मामला जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह सीएऍफ़ के जवान नेलसनार के हेमलापारा की तरफ एरिया डाॅमिनेशन पर निकले थे। माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने इंद्रावती नदी के किनारे पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखी थी। एरिया डोमिनशन के दौरान इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास जब जवान पहुंचे तो आरक्षक रामनाथ मौर्य का पैर आईईडी के ऊपर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। ब्लास्ट में जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए। जिसके बाद साथी जवानों ने फौरन घायल को मौके से निकाल कर नेलसनार के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

error: Content is protected !!