May 4, 2024

संतकबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला, देर रात पहुंचे अस्पताल

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें काफी को चोटें आईं हैं. उनकी नाक पर चोट लगी है. हमले के बाद उन्हें देर रात अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी नाक पर पट्टी की गई. बता दें कि संजय निषाद योगी सरकार में मंत्री हैं.

हमले के बाद धरने पर बैठे संजय निषाद
हमले की इस घटना से नाराज सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के तीनों विधायक समेत उनके समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.

शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे
बता दें कि संतकबीरनगर से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद मौजूदा सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार भी प्रवीण निषाद को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर और उनके समर्थकों कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान वह घायल हो गए.

आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग
इसके बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से इलाज करवाने के बाद संजय निषाद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और सपा प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. निषाद और उनके समर्थकों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. हमले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने उन्हें आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!