May 2, 2024

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट की एक इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में 7 लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई अंतर्गत गोरेगांव वेस्ट में जय भवानी नाम की एक 5 मंजिला इमारत में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों के साथ ही साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भी लगी थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घटना में 7 लोगों की मौत

दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने गोरेगांव वेस्ट की जय भवानी नाम की बिल्डिंग में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया। इस भीषण आग में करीब 39 लोग अभी घायल हैं और 7 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। सभी घायलों को HBT अस्पताल और कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

BMC ने दी यह जानकारी

BMC के अधिकारियों ने बताया कि, हमें कल देर रात एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद हमने तुरंत अपनी गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। मुंबई के गोरेगांव वेस्ट की 5 मंजिला इमारत में लेवल 2 की आग लगी थी। सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

error: Content is protected !!