January 28, 2026

CG : नारायणपुर में 2 जवान शहीद, नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आए ITBP के जवान

narayanpur11

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी के दो जवान माओवादियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने से शहीद हो गए. शहीद होने वाले दोनों जवान भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हैं. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है. फोर्स अबूझमाड़ के कोडलियार गांव के पास रुटीन सर्चिंग अभियान के दौरान पहुंची. तभी नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में जवान आ गए. घटना में दो जवान शहीद हो गए जबकी दो पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घायल जवानों का इलाज चल रहा है.

अबूझमाड़ में 2 जवान शहीद: पुलिस के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल, आईटीबीपी और जिला रिजर्व गार्ड की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. फोर्स जब कोडलियार गांव के पास पहुंची तो नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट हो गया. घटना के वक्त फोर्स गश्त कर वापस लौट रही थी. घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है. शहीद होने वाले जवानों में अमर पवार हैं जो महाराष्ट्र के सतारा के रहने वाले थे. दूसरे शहीद जवान का नाम राजेश है. शहीद जवान राजेश आंध्र प्रदेश के कड़पा के रहने वाले थे. दोनों ही जवान आईटीबीपी की 53वीं बटालियन में थे.

नारायणपुर जिले के ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के 2 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. ब्लास्ट में 2 पुलिस जवानों के घायल होने की भी दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. : विष्णु देव साय, सीएम

शहीद जवानों के नाम

शहीद जवान अमर पवार 36 साल के थे. अमर महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले थे. आईटीबीपी की 53वीं बटालियन में तैनात थे.
शहीद जवान राजेश की उम्र 36 साल की थी. जवान राजेश आंध्र प्रदेश के कड़पा के रहने वाले थे. राजेश आईटीबीपी की 53वीं बटालियन में पदस्थ थे.

नारायणपुर एसपी ने की पुष्टि: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते कहा है कि घायल दो जवानों की हालत स्थिर है. एसपी ने बताया कि संयुक्त फोर्स धुरबेड़ा की ओर से रवाना हुई थी. सुबह साढ़े 11 बजे से 12 बजे के बीच जवान बम की चपेट में आए. घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!