April 28, 2024

Welcome 2021: नए साल का नया सवेरा, नई उम्‍मीदों को लेकर आया सूरज, पंछियों ने भी गाए गीत

नई दिल्ली। नए साल 2021 के आगमन पर आज शुक्रवार को सुबह देश की धरती पर सूरज की किरणें नई उम्‍मीदों को लिए हुई आईं हैं. भारत में नए साल के नए सवेरे पर आया सूरज नया विश्‍वास और भरोसें का संदेश दे रहा है.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल का स्वागत लोगों परिवार के साथ किया। होटल और क्लब में भीड़ कम रही। मगर अपने रेसीडेंशियल सोसायटीज और घरों की छत पर लोग रात के 12 बजते ही एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते रहे। 

आसमान में उड़ान भरते हुए पंछियों ने भी नए साल पर सूरज की पहली किरणों के स्‍वागत में कलरव करते हुए जीवन के उत्‍सव का गीत गाते नजर आ रहे हैं.

आइए हम सब उम्‍मीद करें कि साल 2020 की दुखद वक्‍त की स्‍मृतियों से हर किसी को निजात मिल सके और सभी लोग नए साल पर अपनी जिंदगी की नई, नूतन, सुंदर, भव्‍य और दिव्‍य शुरुआत एक बार फिर से नए संकल्‍पों के साथ कर सकें.

– असम राज्य के गुवाहाटी में 2021 के नए साल के पहले सूर्योदय का अद्भुत अनुभव हुआ है.

– काशी में वेदों के मंत्रों के साथ पुण्‍य सलिला गंगा के तट पर नए साल का स्‍वागत किया गया है.वर्ष 2021 के पहले दिन वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती की जा रही है.

पूरे देश में नए साल का सवेरा होते मंदिरों की घंटियां, मंस्जिदों से अजान, गिरजाघरों में प्रेयर्स, गुरुद्वारों में सबद कीर्तन सुनाई दे रहे हैं.

लोग सोशल मीडिया लेकर फोन पर एएमएस से कल रात से ही नए साल की शुभकामनाओं के संदेशों का आदान- प्रदान कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version