April 29, 2024

Virat Kohli : विराट कोहली ने जड़ी 77वीं सेंचुरी, बनाए सबसे तेज 13 हजार रन, पीछे छूटे सचिन तेंदुलकर

कोलंबो। टीम इंडिया के किंग विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. सोमवार को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए सेंचुरी जड़ी और इसी के साथ वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए. विराट कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 77वां शतक जड़ा है.

पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में विराट कोहली ने 84 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की और पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया

विराट कोहली ने अपनी इस पारी में कुल 122 रन बनाए, इसमें सिर्फ 94 बॉल में 9 चौके और 3 छक्के जमाए. विराट कोहली के अलावा इस मैच में केएल राहुल ने भी सेंचुरी जड़ी और 106 बॉल में 111 रन बनाए. इन दोनों के दम पर ही टीम इंडिया 50 ओवर में 356 रन बना पाई.

बारिश की वजह से प्रभावित हुए इस मैच को सोमवार फिर से शुरू किया गया, जहां विराट कोहली और केएल राहुल ने तबाही मचा दी. विराट कोहली ने अपनी पारी को 8 रन से आगे बढ़ाया और रनों की बौछार कर दी. विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में ये 47वां शतक है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में अब विराट कोहली के 77 शतक हो गए हैं.

कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने इसी के साथ अपने नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 13 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कर लिया है. पहले ये रिकॉर्ड भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम था. कमाल की बात ये है कि सचिन और कोहली के बीच में 54 पारियों का अंतर है. विराट कोहली पहले ही सबसे तेज़ 10 हजार, 11 हजार और 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

वनडे में सबसे तेज़ 13 हजार रन (पारी)

विराट कोहली- 267 पारी
सचिन तेंदुलकर- 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी
कुमार संगाकारा- 363 पारी
सनथ जयसूर्या- 416 पारी
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
कुमार संगाकारा- 14234 रन
रिकी पोंटिंग- 13704 रन
सनथ जयसूर्या- 13430 रन
विराट कोहली- 13024 रन
विराट कोहली के कुल शतक

टेस्ट: 29
वनडे: 47
टी-20: 01

error: Content is protected !!