January 28, 2026

CG : सीएम के गृहजिले में मनचले की धुनाई, सगी बहनों को छेड़ा तो बहादुर बेटियों ने सीखा दिया बड़ा सबक

JASH-PITAI

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर में लड़कियों को छेड़ना एक मनचले को बहुत भारी पड़ गया. मनचले की हरकत से परेशान सगी बहनों ने उसे घर से निकालकर सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी. इसे ऐसा सबक सिखाया कि हर कोई इन बहादुर लड़कियों को देखता रह गया और इन्हें शाबाशी भी देता रहा. मनचले की जमकर हो रही धुनाई का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पूरा मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का है. फिलहाल ये मामला थाना तक नहीं पहुंचा है.

दरअसल सन्ना थाने क्षेत्र के एक गांव में नशे ही हालत में एक युवक हमेशा रास्ते से आते जाते लड़कियों से छेड़छाड़ करता है. आज आदत से मजबूर युवक ने रास्ते में चल रही दो सगी बहनों से छेड़छाड़ किया तो दोनो बहनों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद दोनों बहादुर बहनों ने मनचले युवक को घर से पकड़कर निकाला और चप्पल से जमकर पिटाई की. साथ ही लड़कियों अब के बाद नहीं छेड़ने की नसीहत दी.

इतना ही नहीं इन बहनों ने मनचले युवक को नसीहत भी दी कि वो अन्य किसी लड़कियों से छेड़छाड़ न करे. युवक से माफी भी मंगवाई. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई. मनचले युवक की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. बहरहाल सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सबक सिखाने वाली दोनों बहादुर बेटियों को शाबाशी दे रहे हैं.

देखें वीडियो –

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!