January 28, 2026

आज आधी रात से परिवहन चेकपोस्ट फिर से अस्तित्व में, जारी हुआ आदेश

RTO-MANENDRAGARH-GHUTRIPARA-2

रायपुर । छत्तीसगढ़ में सभी परिवहन चेक पोस्ट आज आधी रात से फिर अस्तित्व में आ जायेंगे। परिवहन विभाग ने इसके लिए आज आदेश जारी कर दिया है। 


पिछली बीजेपी सरकार में सभी परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दिए गए थे।  वर्तमान में कोरोना काल के बाद बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था को मद्देनजर रख शासन ने बेहतर राजस्व प्राप्ति के उद्देश्य से इस बंद पड़े परिवहन चेक पोस्टों को फिर से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया हैं।  इस संबंध में 16 चेकपोस्ट के नाम सहित विभाग ने आज आदेश जारी कर दिया है।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!