May 12, 2024

CG में टमाटर हुआ और लाल : रेट ने तोड़ा रिकॉर्ड, 200 पहुंचा दाम, जानिए और सब्जियों की क्या है कीमत ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में टमाटर आज और ज्यादा लाल हो गया हैं। टमाटर के दाम ने सूबे में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। राजधानी में टमाटर का रेट 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए हैं। टमाटर की आवक घटने से इसके दाम और बढ़ सकते हैं। सितंबर तक टमाटर महंगे रहने की संभावना है। इसके अलावा सब्जियों के दाम भी बढ़ सकते हैं।

डूमरतराई सब्जी बाजार के मंगेश भाई ने बताया कि रायपुर में टमाटर की आवक का एक मात्र साधन बेंगलुरु है। छत्तीसगढ़ में टमाटर नहीं है। पूरी सब्जी बेंगलुरु से आ रही है। रोजाना 15 ट्रक टमाटर आया करता था. लेकिन अब 3 से 4 ट्रक ही टमाटर आ रहा है। थोक में टमाटर की कीमत 140 से 160 है. लेकिन चिल्हर में 180 और कई जगहों में 200 तक पहुंच गया है. टमाटर की बढ़ी हुई ये कीमत सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक बनी रह सकती है. देशभर में भारी बारिश के कारण आवक कम हुई है. छत्तीसगढ़ में पहली बार टमाटर के दाम 200 तक पहुंचे हैं।

अन्य सब्जियों के दाम (सभी दाम थोक में)-

अदरक – 250
सेमी – 100
गोभी – 70-80
बरबट्टी 50
गंवारफल्ली 50
बैगन 40-50
मिर्ची – 125 रुपये किलो
धनिया – 120 रुपये किलो.

error: Content is protected !!