May 4, 2024

श्रीसीमेंट पर 23000 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप और कंपनी के झटके में डूबे 9200 करोड़

नईदिल्ली। देश की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक श्रीसीमेंट पर 23 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है. जिसकी वजह से सोमवार को कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आ गई और कंपनी के मार्केट कैप से करीब 9200 करोड़ रुपये हवा हो गए. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 25 हजार रुपये के लेवल से 22 हजार के रुपये के लेवल पर आ गया. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 23 हजार रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले हफ्ते सीमेंट मेकर के पांच ठिकानों सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी. यह छापेमारी कंपनी के ब्यावर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के ठिकानों पर हुई. पिछले दो कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

कंपनी ने दिया स्पष्टीकरण
सीमेंट कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में इनकम टैक्स सर्वे पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कंपनी की पूरी प्रबंधन टीम अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है और मीडिया में प्रसारित होने वाली कोई भी जानकारी गलत है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि हमने पाया है कि उपरोक्त सर्वे के संबंध में मीडिया के कुछ हिस्सों में कंपनी और उसके अधिकारियों के बारे में बहुत सारी नेगेटिव जानकारी चल रही है. हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि सर्वेक्षण अभी भी जारी है.

कंपनी के शेयरों में गिरावट
सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर बीएसई पर कंपनी का शेयर करीब 8 फीसदी की गिरावट के साथ 23150 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वैसे पिछले साल कंपनी के शेयर में 22 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. 21 फरवरी को कंपनी का शेयर 27 हजार रुपये के लेवल को पार कर गया था. अगर बात आज की करें तो कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 22601.30 रुपये के साथ दिन के लो पर पहुंच गया और शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन 25,144.85 रुपये पर बंद हुआ था.

9200 करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ
कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह से कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के मार्केट बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 90,724.49 करोड़ रुपये था जो आज कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 22601.30 रुपये पहुंचा तो घटकर 81,547.17 करोड़ रुपये रह गया. इसका मतलब है कि कुछ ही घटों के कारोबार में कंपनी का करीब 92 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.

error: Content is protected !!