April 28, 2024

भीषण गर्मी और लू का कहर, सरकार ने श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए जारी किए दिशानिर्देश

नई दिल्ली। देश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. अप्रैल के मध्य में ही तापमान ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं. पूरे देश में भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार, चंडीगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

बढ़ती गर्मी को देखते हुए कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की कि वे हीट वेव की स्थिति के प्रभाव को कम करने के लिए सभी क्षेत्रों में श्रमिकों और मजदूरों के लिए काम के घंटों को फिर से निर्धारित करें.

भीषण गर्मी से गरीब मजदूरों-कर्मचारियों को बचाने के लिए केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह मौसम की विभीषिका और बढ़ती गर्मी को देखते हुए तमाम उद्योगों से जुड़े कर्मचारियों की बेहतरी के लिए पर्याप्त कदम उठाएं.

केंद्र ने कुछ उपायों में काम के घंटों का पुनर्निर्धारण, कार्यस्थलों पर पर्याप्त पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करना, आपातकालीन आइस पैक और निर्माण श्रमिकों के लिए गर्मी की बीमारी से बचाव सामग्री का प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्रालय ने इसी तरह खनन उद्योग से जुड़े हुए मजदूरों को गर्मी से बचाने के लिए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि माइंस के अंदर रेस्ट एरिया बनाए जाएं और ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए. मंत्रालय ने इलेक्ट्रोलाइट की खुराक की व्यवस्था करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा. साथ ही निर्देश दिया है कि अगर कोई कर्मचारी अस्वस्थ है तो उसे आराम दिया जाए, साथ ही, काम करने के समय में भी ढील दी जाए.

error: Content is protected !!