January 28, 2026

SBI Server Down: एसबीआई की नेट बैंकिंग, UPI और YONO सर्वर डाउन, लाखों यूजर्स परेशान

SBI1

नईदिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट बैंकिंग UPI और YONO सर्वर डाउन हो गया है. जिसके चलते लाखो यूजर्स परेशान है. क्योंकि वे लेन देन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वे परेशान होकर अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. एसबीआई का सर्वर दोपहर करीब 1:11 के बाद डाउन हुआ है. वहीं इससे पहले एक अप्रैल को एसबीआई का /YONO/UPI की सर्विसेज को एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी के कारण करीब सवा तीन घंटों के लिए बंद था. इसके बाद तीन अप्रैल के बाद आज एक महीने में तीसरी बार डाउन हुआ है

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!