April 30, 2024

रायपुर बना हाट स्पॉट : 56 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 296, नवापारा में एक ही घर से 11 संक्रमित

रायपुर। भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट मोड पर है। राजधानी रायपुर की बात करें तो यह हाट स्पॉट के रूप में सामने आता दिख रहा हैं। यहां अब बगैर लक्षण वाले या फिर प्रायमरी कांटेक्ट वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो शासन प्रशासन  के लिए भी चिंता का सबब है। आज भी राजधानी में 50 से ऊपर नए केस मिले हैं। इनमें से ज्यादातर की कोई ट्रेव्हल हिस्ट्री नहीं हैं। आज मिलने वाले मरीजों में पुलिस कर्मी,हेल्थ वर्कर,गृहिणी,सफाई कर्मी और छात्र शामिल हैं। रायपुर में आज मिले मरीजों को मिलाकर 296 एक्टिव केस हैं। जबकि प्रदेश में 761 एक्टिव मरीज हैं। रायपुर के सफ्ताह भर के आंकड़े चौकाने वाले रहे हैं। हालांकि रिकव्हर होने वाले मरीज भी बड़ी में संख्या हैं। शहरी इलाकों में इस तरह के प्रायमरी कांटेक्ट वाले मरीजों का बढ़ना चिंता का विषय हैं। 

बिलासपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके लाल ने वर्तमान हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे मरीजों का मिलना एक चुनौती है।  इससे संक्रमण की संभावना तेजी से बढ़ रही है।  डॉक्टर एसके लाल ने कहा कि ऐसे माहौल में जब तक वैक्सीन या प्रमाणिक दवा हमारे बीच उपलब्ध नहीं हो जाती, हमें एहतियात बरतना चाहिए।  फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बार-बार अपने हाथ सैनिटाइज करना जरूरी है। 

अभनपुर के नवापारा में गुरुवार को एक साथ 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  सभी संक्रमित मरीज एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले जो महिला संक्रमित पाई गई थी।  ये सभी उसी के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। 

फ़ाइल फोटो

अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि वार्ड नंबर 9 की महिला जो 2 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी।  उनके परिवार के सदस्यों का सैंपल लिया गया था।  जिसमें परिवार के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  सभी संक्रमित सदस्यों को रायपुर कोविड अस्पताल रेफर किया गया है। 

इसी तरह राजधानी के पंडरी,गोलबाजार के व्यापारियों सहित कुछ थानों के जवान भी इसके चपेट में आये हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version