January 28, 2026

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, बिना बायोमेट्रिक के होगी धान खरीदी, जारी हुआ आदेश

dhan-kharidi

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू हो रही है, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इस साल बिना बायोमेट्रिक के ही धान खरीदी होगी, धान खरीदी केंद्रो में बायोमेट्रिक सिस्टम नहीं लग सका है।

छत्तीसगढ में जारी विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो रही है। हालांकि, खरीदी केंद्रों में बायोमेट्रिक सिस्टम नहीं लग पाने के चलते धान खरीदी बिना बायोमेट्रिक के ही धान खरीदी की जाएगी। खरीदी शुरू होने से ठीक एक दिन पहले खाद्य विभाग की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग की ओर से पहले जारी निर्देश के तहत खरीफ वर्ष 023-24 में धान खरीदी में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ की ओर से पत्र लिखकर बताया गया कि धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्रों में बायोमेट्रिक उपकरण और दूसरे सिस्टम नहीं लगाए जा सके हैं, इसलिए इस वर्ष भी पिछले साल की तरह बिना बायोमेट्रिक सिस्टम के ही धान खरीदी पूर्ण की जाए।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!