May 18, 2024

रायपुर और बीरगांव के गुलमोहर वृक्षों पर लूपर इल्ली का हमला, देखते-देखते सफाचट्ट हो गए पेड़ों के पत्ते

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर इन दिनों एक नए खतरे का सामना कर रहा है।  शहर के हरे-भरे पेड़ों पर लूपर इल्ली (Looper Worm) का अटैक हुआ है।  ये इल्लियां कुछ ही घंटों में बड़े- बड़े पेड़ों की हरी पत्तियां सफाचट कर जा रही हैं।  वहीं, इसके अटैक से कई पेड़ (Trees) ठूंठ हो गए हैं।  उनकी हरियाली गायब हो गई है, क्योंकि उनमें अब पत्ते नहीं रहे। व्यास तालाब से उरला जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे रोपित किये गए ज्यादातर गुलमोहर वृक्ष ठूंठ में तब्दील हो गए हैं। लूपर इल्ली का विस्तार अब सहजन सहित अन्य वृक्षों में भी देखा जा रहा हैं।   

रायपुर शहर सहित आसपास का इलाका वैसे तो तालाबों और पेड़-पौधों से भरा हुआ है, लेकिन अब इस शहर की हरियाली पर नए दुश्मन ने हमला किया है।  जो देखते ही देखते पेड़ों की हरी-भरी पत्तियों को साफ कर देता है।  फिर पेड़ ठूंठ जैसा ही रह जाता है.

खास बात यह है कि लूपर इल्ली के हमले से पेड़ों की शाख से लेकर तने और उसके आसपास की जमीन की भी हरियाली गायब हो गई है. लूपर इल्लियां बिलबिलाती दिखाई देती हैं।  अन्य कीड़ों की तरह ही ये भी रेंगकर चल रही हैं।  फिलहाल ये इल्लियां, गुलमोहर और मुनगा के पेड़ों को निशाना बना रही हैं। 

जानकार बताते हैं कि ये प्रजाति बड़ी तेजी से अपनी संख्या बढ़ाती है. इनका लार्वा बेहद तेजी से बड़ा होता है. एक पेड़ पर ये इल्लियां हजारों की संख्या में मौजूद हैं, जो कुछ ही घंटों में सब कुछ खा जाती हैं। 

शहर में तेजी से फैल रही इन इल्लियों से अब हर पेड़ को खतरा हो गया है. रायपुर और बीरगांव के महापौर ने इस मामले में कृषि विभाग से फौरन मदद करने की बात कही है. वहीं, इसके अटैक से शहर के कई कॉलोनियों और सड़क किनारे बड़ी संख्या में पेड़ सूखे हुए दिख रहे हैं, क्योंकि इनकी पत्तियां अब नहीं हैं।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version