May 20, 2024

मुंबई छोड़, CG में दिख गए अमिताभ बच्चन!…, जिसने भी सुना दौड़ा-दौड़ा आया, पास पहुंचकर लगा झटका

बिलासपुर। 14 फरवरी तक देश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने और नियमों का पालन करवाने के लिए कई तरह के जागरूक कार्यक्रम चला रही है. कहीं फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, तो कहीं नुक्कड़ नाटक आयोजित हो रहे हैं. इसी बीच बिलासपुर में भी एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. यहां पुलिस के साथ लोगों को Big B यानी अमिताभ बच्चन नजर आए, जिसे देख लोग हैरान रह गए. लेकिन यहां अमिताभ का जो साइज था, वह रोचक था.

दरअसल ये कोई ऐसे वैसे अमिताभ नहीं, बल्कि कठपुतली वाले अमिताभ थे. इनका साइज भी आम लोगों से काफी बड़ा था. अमिताभ के साथ 2 और कठपुतली थे, जो शहर में पुलिस के साथ घूम-घूमकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ा रहे थे.

पुलिस दे रही यातायात जागरूकता का संदेश
आपको बता दें की बिलासपुर में कठपुतली रैली के माध्यम से यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया. इस रैली में ट्रैफिक डीएसपी ने स्वयं नेतृत्व करते हुए 6 किलोमीटर की जागरूकता रैली का आयोजन किया. दरअसल दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी तक निरंतर चलने वाले सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत बिलासपुर में प्रतिदिन विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में ‘कठपुतली यातायात जागरूकता पैदल रैली’ का आयोजन महाराणा प्रताप चौक से किया गया.

जन जागरूकता कार्यक्रम
यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मनोरंजक एवं आकर्षक ढंग से तैयार कठपुतली के माध्यम से लाउड हेलर से प्रचार किया गया और फ्लेक्स के माध्यम से जनजागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली महाराणा प्रताप चौक, भारती नगर चौक तालापारा, इंदु चौक, मंदिर चौक, सिंधी कॉलोनी रोड गणेश चौक होते हुए मुंगेली नाका रोड तक पहुंची. आकर्षक कठपुतली को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई, तो वहीं सबने सड़क सुरक्षा के महत्व को भी समझा.

.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version