May 16, 2024

बॉटलिंग प्लांट कारोबारी के ठिकानों पर आईटी का छापा; अल सुबह अफसरों ने दी घर, ऑफिस, गोदाम पर दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने डिस्टिलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के तीन ठिकानों पर दबिश दी है। इसमें रायपुर के शंकर नगर टीवी टॉवर के सामने स्थित एग्जॉटिका मल्टीस्टोरी बिल्डिंग स्थित गुप्ता का घर भी शामिल है। आयकर अधिकारियों ने घर का दरवाजा बंद करा दिया है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली, नागपुर से आए अधिकारियों के साथ मिलकर रायपुर की IT टीम ने यह कार्रवाई की ही है। अफसर तीन दलों में बंटकर सुबह-सुबह कारोबारी के ठिकानों पर पहुंचे। उनके साथ स्थानीय पुलिस का एक छोटा सा दस्ता भी था। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह अफसरों के घर पहुंचने से गुप्ता परिवार सकते में आ गया।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम कर चोरी की सूचना पर नवीन गुप्ता के यहां पहुंची है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक आयकर अफसरों की टीम तीनों ठिकानों से कंपनियों और आय से संबंधित एक-एक दस्तावेज निकाल रही है, ताकि तथ्यों की पड़ताल की जा सके। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले की जांच के लिए यह शुरुआती सर्वे है या पुख्ता सूचनाओं के आधार पर डाला गया छापा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version